Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सलमान-रणवीर सिंह तक, ये स्टार्स इटली हुए रवाना

जामनगर के बाद अब अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant ) का दूसरा प्री-वेडिंग होने जा रहा है । जो 29 मई से शुरू होकर 1 जून तक इटली से फ्रांस जाने वाले क्रूज पर होगा। इसमें कई सितारे शामिल हो रहे है । सोमवार सुबह एक-एक कर सभी ने इटली के लिए उड़ान भरी ।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood