कोहली सभी फॉर्मेट्स में अच्‍छे कैप्‍टन साबित होंगे: धोनी

नई दिल्‍ली
भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूपों में अच्छे कप्तान साबित होंगे। धोनी ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोहली हमेशा बेहतर बनने की कोशिश करते हैं और इससे वह खास बन जाते हैं।

तमिलनाडु टी-20 प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार धोनी ने कहा, ‘महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने खेल में कैसे सुधार कर सकते हैं और इस लिहाज से विराट का पिछले कई सालों में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने जो पहला मैच भारत की तरफ से खेला तब से लेकर अब तक वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो हमेशा सुधार करना चाहते हैं। वह हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं और योगदान भी थोड़ा नहीं बल्कि वह हमेशा मैन ऑफ द मैच बनना चाहते हैं।’

धोनी ने कहा, ‘इसलिए मेरा मानना है कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं चाहे वह फिटनेस हो, खेल की समझ हो या अपनी रणनीति को अंजाम देना हो। मेरा मानना है कि इससे वह खास बन जाते हैं।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘इसके बाद बात आती है कि आप अपनी टीम की अगुवाई कैसे करते हो तो उन्‍हें आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर) की अगुवाई करने का अनुभव है और वह पिछले एक साल से अधिक समय से टेस्ट कप्तान हैं तो मुझे लगता है कि उन्‍होंने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। उन्‍होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी है और टीमों की कप्तानी के संदर्भ में उसका भविष्य उज्ज्वल है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times