कल होगा जोधपुर में सलमान के केस का फैसला, यहीं किया था शिकार \’हलाल\’

जोधपुर में सलमान खान से जुड़े आर्म्स एक्ट के मामले का फैसला जोधपुर जिला सत्र न्यायालय 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा। टीवी जर्नलिस्ट जसीम खान ने अपनी बुक ‘Being Salman’ (हिंदी में: ऐसे क्यों हैं सलमान) में जोधपुर से जुड़े चारों केस बयां किए हैं। क्या, कहां और क्यों लगे आरोप…   सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा है। यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा में दोषी पाए जाने पर सात साल की सजा हो सकती है।    सलमान पर हिरण शिकार के यह केस कैसे लगे, क्या हुआ था, गवाह कौन हैं, खुद सलमान कितने दोषी हैं, सबकुछ जसीम ने लिखा है। जसीम ने लिखा है कि केस में गवाही है कि सलमान ने न सिर्फ शिकार किया, बल्कि खुद उसे 'हलाल' भी किया। ऐसे और खुलासे हम यहां दे रहे हैं। क्या दोषी हैं सलमान?…इसका फैसला हो, उससे पहले जोधपुर के पूरे केस को जान लीजिए। सलमान पर 4 केस- – 26 और 28 सितंबर 1998 को जोधपुर के आसपास के तीन इलाकों घोड़ा फॉर्म, भवाद और कांकणी गांव में चिंकारा का शिकार किया। – जोधपुर से तीन किलोमीटर दूर कांकणी गांव…

bhaskar