कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर नया आरोप-10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट, लोगों की जान को खतरा

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने गाड़ियों में सीएनजी किट लगाए जाने में घोटाले किए जाने का आरोप लगाया। कपिल ने कहा कि 10 हजार गाड़ियों में नकली किट लगाई गई है। इससे लोगों की जान को खतरा भी हो सकता है। कपिल ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए कुछ कागजात भी मीडिया के सामने रखे। साथ ही आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा चीन के माल को कनाडा का सामान बताकर बेचा गया।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को कपिल की चुनौती- कितने भी गुंडे भेजो, डरूंगा नहीं

कपिल के मुताबिक, केजरीवाल दागी मंत्री सत्येंद्र जैन को इसलिए नहीं हटा रहे क्योंकि उन्होंने सरकारी गवाह बनने की धमकी दी है। बता दें कि कपिल ने आप नेताओं पर विदेश दौरे करके गलत ढंग से फंड्स जुटाने से लेकर केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से घूस लेने तक के आरोप लगाए हैं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा में कपिल की आप विधायकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें लात-घूंसों से पीटा गया। माना जा रहा है कि कपिल के लगातार आरोपों से गुस्साए विधायक उनसे भिड़ गए थे। कपिल मिश्रा बीते कुछ वक्त से सीएम केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ AAP विधायकों ने की हाथापाई

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi