और ये अनंत फैन कथा

शुरुआत एक फैन कथा से। दरअसल जया बच्चन के फैन पत्रकारों ने संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मांग की थी कि जया बच्चन की पुरानी फिल्मों का एक मेला आयोजित किया जाए। रविशंकर प्रसाद खुद भी जया बच्चन के फैन हैं। जया बच्चन राज्यसभा सदस्य हैं, और सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली भी राज्यसभा सदस्य हैं। लिहाजा जया बच्चन की पुरानी फिल्में दिखाने की बात सिद्धांततः जम गई। लेकिन कौन सी फिल्में? चर्चा चली। अभिमान, गुड्डी, मिली, कोशिश, शोर, कुछ बांग्ला फिल्में, खासकर सत्यजित रॉय की महानगर। और किसी ने कह दिया सिलसिला भी। फैन का फैन-फैन हो गया। दरअसल सिलसिला रेखा की फिल्म मानी जाती है और रेखा भी राज्यसभा की सदस्य हैं।   टीएमसी माने – त्रिवेदी मूविंग टू कांग्रेस?   वैसे सिलसिला किसकी फिल्म मानी जाए? एक सुझाव यह है कि जिसका सितारा बुलंद चल रहा हो, उसकी मान ली जाए। जैसे दिनेश त्रिवेदी को किसका समर्थक माना जाए? फिलवक्त वो टीएमसी की टिकट पर लोकसभा के माननीय सदस्य हैं। टीएमसी उन्हें अगली बार टिकट नहीं देगी, यह भी लगभग तय है। दिनेश त्रिवेदी, वाया सैम पित्रोदा एंड अहमद पटेल,…

bhaskar