प्रदर्शन के चक्रव्यूह में फंसे केजरीवाल

नई दिल्ली

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के 2 प्रमुख नेताओं सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर्स ने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का घेराव कर दिया। वहीं, आम आदमी सेना के महिला मोर्चे ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान दोनों ही नेताओं ने प्रदर्शनकारियों से किसी तरह की कोई सकारात्मक बातचीत नहीं की। सिसोदिया पर तो प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने यह कहकर उनकी मांग को ठुकरा दिया कि ‘आप लोगों ने हमें वोट थोड़े ही दिया था।’

नौकरी पक्की करने की कर रहे मांग

पिछले कई दिनों से गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे। बाद में पुलिस ने पहले उन्हें किसान घाट और उसके बाद जंतर-मंतर पर भेज दिया। हालांकि सरकार ने उनकी किसी मांग पर ध्यान नहीं दिया। सीएम या डिप्युटी सीएम में से किसी ने भी प्रदर्शनकारियों से मुलाकात नहीं की। इसी से नाराज प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित घर जा पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें उस वक्त घेर लिया, जब वह अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे। ये लोग नौकरी पक्की करने और तब तक उनका कॉन्ट्रेक्ट रीन्यू करने समेत कई तरह की मांगें लेकर आए थे। सिसोदिया ने उनसे बात करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और पुलिस की सुरक्षा में गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए।

‘महिला सुरक्षा का वादा नहीं किया पूरा’

आम आदमी सेना के महिला मोर्चे के नेतृत्व में कई युवक-युवतियां और महिलाएं सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जा पहुंचे। महिला मोर्चा के सदस्य केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन महिलाओं का आरोप था कि केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल तैनात करने, शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। महिलाएं अब भी यहां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हालांकि इस प्रोटेस्ट में महिलाओं से ज्यादा पुरुष और युवक शामिल थे। थोड़ी देर बाद पुलिस ने इन्हें सीएम के घर से दूर हटा दिया। केजरीवाल ने भी इन लोगों से कोई बात नहीं की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,