एयरलिफ्ट: सद्दाम हुसैन के \’हां\’ कहने पर ही निकल पाए थे 1.70 लाख इंडियन्स

इंटरनेशनल डेस्क. 1990 में गल्फ वॉर के दौरान कुवैत में फंसे एक लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन चलाया था। इंडियन एयरलांइस  ने 59 दिन तक 500 फ्लाइट्स से दुनिया का सबसे बड़ा एयर रेस्क्यू किया था। यह आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस स्टोरी प्लॉट पर 22 जनवरी को एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' रिलीज हो चुकी है।    सद्दाम के हमले के डरकर भागी थी कुवैत की रॉयल फैमिली… – ऑयल के लिए इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन ने एक अगस्त 1990 को पड़ोसी देश कुवैत पर हमला कर दिया।  – जंग का एलान होते ही इराकी आर्मी और नागरिक कुवैत में घुस आए। जल्द ही कुवैत आर्मी ने हार मान ली। – कुवैत की रॉयल फैमिली जान बचाकर सऊदी अरब भाग गई थी। – कुछ दिन बाद सद्दाम ने कुवैत को इराक का 19वां प्रांत घोषित कर दिया। – खून-खराबे के बीच वहां रहने वाले इंडियन्स को जान का खतरा बढ़ गया। भारत सरकार ने उन्हें वहां से निकालने का फैसला किया।   (तब के फॉर्मर इंडियन एंबेसडर के.पी. फाबिया ने बताया कि 1990 में भारत ने दो कारणों से इराकी हमले की निंदा नहीं की। पहला, हमें इंडियन्स की जान…

bhaskar