एप्पल स्पेसशिप हेडक्वार्टर में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा कर्व्ड ग्लास, 6 किमी होगी लंबाई

सेन फ्रांसिस्को ( अमेरिका). एप्पल का नया हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के कुपरटीनो में बन रहा है। 5 बिलियन डॉलर की लागत से बन रही इस इमारत में दुनिया के सबसे बड़े कर्व्ड (मुड़े हुए) ग्लास लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। यह सबसे पेचीदा काम में से एक है। चार स्टोरी बिल्डिंग के चारों तरफ 3000 कर्व्ड ग्लास लगाए जाएंगे। 80 फीसदी काम हो चुका है कम्प्लीट…      –  अक्टूबर 2014 से बन रही इस बिल्डिंग को बनाने के लिए 3500 लोग दिन रात जुटे हुए हैं। –  135 एकड़ में बन रही इस बिल्डिंग का नाम स्पेसशिप है। 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।  –  उम्मीद है कि 2016 के अंत तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। –  कैंपस में करीब 7 हजार पेड़-सब्जियां लगाई जाएगी। इनमें ज्यादातर पेड़ फ्रूट्स देने वाले होंगे। इनका इस्तेमाल यहां काम करने वाले लोगों के लिए होगा।     13000 लोगों की होगी कैपेसिटी   – यह बिल्कुल स्पेसशिप जैसा है। इसलिए इसे स्पेसशिप नाम दिया गया है। इसमें करीब 13000 लोग एक साथ काम करेंगे।  – यह बिल्डिंग पूरी तरह ग्रीन एनर्जी से चलेगी। इस पर सोलर पावर पार्क बनाया जा रहा है। किसी…

bhaskar