एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा ब्रैंड, जियो 11वें स्थान पर

मुंबई
एचडीएफसी बैंक देश के प्रमुख 50 ब्रैंड्स की रैकिंग में लगातार चौथे साल शीर्ष पर रहा है, जबकि नई कंपनी रिलायंस जियो का इस सूची में 11वां स्थान है। रिसर्च कंपनी कैंटर मिलवार्ड ब्राउन की ब्रैंडजेड टॉप-50 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रैंड्स-2017 सूची में कहा गया है कि एचडीएफसी ने 2014 से लगातार अपने ब्रैंड मूल्य में इजाफा किया है और अपनी सेवाओं को बेहतर करने पर ध्यान दिया है।

इसमें कहा गया है कि निजी क्षेत्र के इस बैंक का ब्रैंड मूल्य 2014 के 9.8 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया है। इसे कैंटर मिलवार्ड ब्राउन ने डब्ल्यूपीपी के साथ मिलकर जारी किया।

इस सूची में इस साल कई नए नाम शामिल हुए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नाम टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का है जो 11वें स्थान पर है। इसके अलावा डीमार्ट, व्हर्लपूल, बजाज आलियांज, केनरा बैंक, सन डायरेक्ट और डिश टीवी भी इसमें शामिल हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times