उद्योगपति पवन रुइया को पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार किया

नई दिल्ली
उद्योगपति पवन रुइया को पश्चिम बंगाल पुलिस की CID ने शनिवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्हें कोलकाता के दमदम में उनके एक कारखाने में आग लगने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। रुइया को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

रुइया जेसप ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनकी फैक्ट्री में आग लगने के सिलसिले में चार बर समन भेजा था, लेकिन रुइया पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए। पिछले महीने उन्हें आखिरी बार समन भेजा गया। बार-बार समन भेजने के बाद भी हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट जाकर उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट ले लिया।

दमदम स्थित फैक्ट्री में आगजनी के सिलसिले में आठ और लोगों को घटना में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए थे। राज्य सरकार ने दमदम थाने में जेसप के मालिक पवन रूइया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की थी। चार्टर्ड अकाउंटेंट से व्यापारी बने रुइया ने 2003 में जेसप से जेसप समूह में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business