उत्तरी अफगानिस्तान में ठंड से 20 की मौत, हमलों में गयी दो की जान

काबुल
अफगान अधिकारियों ने कहा कि तुर्कमेनिस्‍तान की सीमा से सटे उत्तरी अफगानिस्तान के सुदूर इलाके में कड़ाके की सर्दी और तापमान में गिरावट से अब तक 20 लोगों को मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकतर बच्‍चे हैं।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख रहमतुल्ला तुर्किस्तानी ने बताया कि जोजजान प्रांत के दरजाब जिले में इस हफ्ते ये मौतें हुईं। इस जिले में भारी बर्फबारी दर्ज की गयी है। इलाके में बिजली या चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और सड़क को तालिबान ने काट दिया है। अधिकारी हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाने के लिए मौसम के ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दूसरी तरफ जलालाबाद में शुक्रवार सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी में मौत हो गयी जबकि गुरुवार रात लगमान प्रांत में शादी की एक पार्टी में मोर्टार बम दागे जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें