उड़ता \’व्हाइट हाउस\’ है Air Force One, सबसे ज्यादा मिस करेंगे ओबामा

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बड़े साफगोई से कहा है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अगर वह कुछ मिस करेंगे, तो वो है 'एयरफोर्स वन' प्लेन। हाल ही में एक समारोह में ठहाकों के बीच ओबामा ने कहा था, "लोग मुझसे पूछते हैं कि राष्ट्रपति बनने का सबसे बड़ा फायदा क्या होता है? इस मामले में पहले नंबर पर एयरफोर्स वन प्लेन आता है।" बता दें कि ओबामा अभी तक इस प्लेन से 10 लाख मील से ज्यादा सफर कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट एयरफोर्स वन को अपग्रेड करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, ओबामा इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। इस मौके पर आइए जानते हैं एयरफोर्स वन की खासियत।   उड़ता व्हाइट हाउस एयरफोर्स वन को अगर उड़ता व्हाइट हाउस कहें, तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी। ओबामा उड़ान भरने के दौरान भी अपना पूरा ऑफिस यहीं से संचालित कर सकते हैं। विमान के पिछले हिस्से में दुनियाभर के राडारों को जाम कर देने वाला जैमर और आला अफसरों का दफ्तर है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने दो विशेष विमान तैयार किए हैं, जो एयरफोर्स वन कहलाते हैं। एयरफोर्स…

bhaskar