इरफान पठान को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

नई दिल्ली
रविवार को फिरोजशाह कोटला पर विजय हजारे ट्रोफी का पहला क्वॉर्टर फाइनल मैच था। कर्नाटक और बड़ौदा के बीच इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में बमुश्किल 30 लोग मौजूद थे। बड़ौदा के मैच जीतते ही फ्री-एंट्री वाले इस मैच में पविलियन साइड वाली बाउंड्री के पास तकरीबन तमाम दर्शक जमा हो गए। सबकी एक ही चाहत थी-बड़ौदा के कैप्टन इरफान पठान के साथ एक सेल्फी हो जाए।

पांच साल से 70 साल के सारे फैंस के साथ इरफान ने बारी-बारी फोटो खिंचवाई और साथ में एक गुजारिश भी की, ‘दुआओं में याद रखना। प्यार बनाए रखना।’ जब इरफान से टीम में उनकी वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें उम्मीद है और तभी वह डटे हुए हैं।

पठान ने आगे बातचीत में कहा कि उनके साथ उम्र कोई बाधा नहीं। अभी वह महज 32 साल के हैं। उनका मानना है कि उनसे ज्यादा उम्र वालों ने टीम में वापसी की है, इसलिए उन्हें भी उम्मीद है।

29 टेस्ट और 120 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके इरफान के मुताबिक, उन्होंने मुश्ताक अली के बाद अब विजय हजारे ट्रोफी में भी अच्छी बोलिंग की है। वह मानते हैं कि उनकी लय वापस आ चुकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times