इंदौर में शक्कर में ग्राहकी, खोपरा गोला मजबूत
|कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में आज 10 गाड़ी शक्कर की आवक हुई।
किराना
शक्कर 3380 से 3440 रुपये प्रति ंिटल।
शक्कर मोटा माल 3470 से 3500 रुपये प्रति ंिटल।
खोपरा गोला 162 से 175 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 3250 से 4100 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी सांगली 150 से 155, निजामाबाद 100 से 110, लोकल 100 से 120, पिसी 160 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना हल्का 5300 से 5500, मीडियम 5700 से 5900, बढ़िया 6000 से 6250, ग्लास 6650 से 6900 रुपये प्रति ंिटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1010 से 1040, मैदा 1070 से 1080, रवा 1090 से 1100, चना बेसन 3050 तथा मटर बेसन 1750 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
भाषा हर्ष
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times