इंडोनेशिया: आरोपी ने कहा मुझे दस्त हैं, कोर्ट ने सुनवाई टाली

जकार्ता
इंडोनेशिया में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े घोटालों में से एक में संलिप्तता के आरोपी देश के एक शीर्ष राजनेता ने पहले दिन की सुनवाई के दौरान अदालत से कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद उनकी चिकित्सीय जांच के चलते कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

इंडोनेशियाई संसद के पूर्व स्पीकर सेत्या नोवांता के वकीलों ने दलील दी कि वह बहुत बीमार हैं और मुकदमे में खड़े होने की हालत में नहीं हैं। उधर अभियोजकों ने कहा कि उनकी सेहत ठीक है। न्यायधीशों ने मामले की सुनवाई को दोपहर तक के लिए टाल दिया। नोवांतो कथित तौर पर उस साजिश का हिस्सा हैं जिसमें दर्जनों अधिकारियों ने जनता का 17 करोड़ रुपये चुराने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक आईडी प्रणाली का इस्तेमाल किया था।

अदालत में नोवांतों ने न्यायाधीशों के बार-बार सवाल पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्हें दस्त हैं। उन्होंने दवा मांगी थी पर उन्हें दवा उपलब्ध नहीं कराई गई। सरकारी वकीलों ने कहा कि जेल गार्ड ने कहा था कि वह अपने वॉर्ड में खांस रहे थे। यहां वह दूसरी बीमारी बता रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें