आप में और मुझमें चाय कॉमन: श्रीलंका में बोले मोदी; मुरलीधरन का भी नाम लिया

डिकोया. दो दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे मोदी ने यहां की तमिल कम्युनिटी से तुरंत जुड़ने के लिए चाय का इस्तेमाल किया। मोदी ने चाय की खेती के लिए मशहूर सेंट्रल श्रीलंका में कहा कि आप में और मुझमें एक चीज कॉमन है, वो है चाय। पीएम बोले, "मेरा चाय से बहुत खास रिश्ता है। चाय पर चर्चा ईमानदार मेहनत के सम्मान का प्रतीक है।" मोदी ने इस मौके पर मुथइय्या मुरलीधरन का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि तमिल कम्युनिटी ने दुनिया को मुरलीधरन जैसा क्रिकेटर गिफ्ट किया। बता दें कि नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां 14वें इंटरनेशनल वेसाक डे पर होने वाले समारोह में शामिल हुए। विविधता उत्सव की चीज, लड़ाई की नहीं…     – श्रीलंका के प्रेसिडेंट मैत्रीपाला सिरीसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे की मौजूदगी में मोदी डिकोया में भारतीय मूल के तमिलों के बीच बोल रहे थे। – "यहां सिंहली और तमिल कम्युनिटी में रिश्ते मजबूत होने चाहिए और प्यार बढ़ना चाहिए। माइनॉरिटी तमिल कम्युनिटी का जीवन स्तर सुधारने के लिए भारत पूरी तरह श्रीलंका की मदद करेगा।" – "विविधता उत्सव मनाने की चीज है, ये…

bhaskar