आपस में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले देश बने IND-SL, बने ये 11 रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क. चैम्पियंस ट्रॉफी के 8th मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की राह और मुश्किल हो गई है। अब उसे अपने अगले मैच में हर हाल में साउथ अफ्रीका को हराना ही होगा। लंदन के ओवल ग्राउंड पर हुए इस मैच में भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन ये मैच यहां बने रिकॉर्ड्स की वजह से भी जाना जाएगा। इस मैच में छोटे-बड़े मिलाकर 11 रिकॉर्ड्स बने। आपस में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले देश बने भारत-श्रीलंका…     – भारत और श्रीलंका के बीच ये 150वां वनडे मैच था। वनडे हिस्ट्री में दो टीमों के बीच इतने ज्यादा मैच इससे पहले कभी नहीं हुए। जिसके बाद भारत-श्रीलंका आपस में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले देश बन गए हैं। – इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। दोनों टीमों के बीच अबतक 147 मैच हो चुके हैं।   ऐसा रहा भारत-श्रीलंका मैच का रोमांच   – मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। जिसमें शिखर धवन ने 125, रोहित शर्मा ने 78 और एमएस धोनी ने 63 रन की इनिंग खेली। – श्रीलंका की ओर से…

bhaskar