आनलाइन हो सकेगी पीएचडी व एमफिल की मौखिक परीक्षा, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को इसके रिकार्ड सुरक्षित रखने का दिया निर्देश
|यूजीसी ने कहा कि कालेज विश्वविद्यालय स्काइप माइक्रोसाफ्ट आदि का उपयोग करके आफलाइन या वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएचडी और एमफिल वाइवा-वायस परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही संस्थानों को इससे जुड़े रिकार्ड को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।