आईसीसी अवॉर्ड्स पर विराट कोहली ने जताई खुशी, टीम के साथियों को डेडिकेट की ट्रोफी

नई दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर और क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवॉर्ड से नवाजा है। इसके अलावा उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द इयर का कप्तान भी बनाया गया है। दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया है। विराट इस ट्रोफी को पाने से बेहद खुश हैं। उन्होंने आईसीसी टीम का कप्तान चुने जाने पर खुशी जताई और इस ट्रोफी को अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों को डेडिकेट किया।

विराट ने कहा, ‘मेरे लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रोफी हासिल करना बड़ी बात है। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर और ODI प्लेयर ऑफ द इयर बनने से बेहद खुश हूं। 2012 में भी मुझे आईसीसी का वनडे प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया था। यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।’ बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर विराट का एक विडियो क्लिप जारी किया है।

इस विडियो में विराट ने कहा, ‘वर्ल्ड क्रिकेट में यह बेहद शानदार है कि दो भारतीय लगातार इस ट्रोफी को अपने नाम करने में कामयाब रहे। इससे यह सम्मान और भी खास हो जाता है। पिछले साल रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया था। मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आईसीसी का शुक्रिया कि इस वैश्विक संस्था ने मेरी मेहनत को पहचाना। मैं साथ ही अन्य विजेताओं को भी बधाई देता हूं।’

देखें, आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर बनने पर क्या बोले विराट

टीम इंडिया के कैप्टन ने कहा, ‘2016 मेरे लिए एक ब्रेकथ्रू इयर था और मैंने 2017 में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। अच्छा लगता है कि जब आप अपने खेल पर मेहनत करते हो तो मुकाम हासिल होते हैं। उपलब्धियों को अपने नाम करने के बाद आपको और बेहतर करना होता है और मैंने 2017 में काफी मेहनत की। जब आप टीम में पुराने होते जाते हो तो आपको और मेहनत करनी होती है। मैं भविष्य में और मेहनत करने की कोशिश करूंगा और जिस तरह का प्रदर्शन मैं पिछले 2 साल से कर रहा हूं, उसे बरकरार रखने का प्रयास करूंगा। हां, 2017 मेरे लिए बेहद खास रहा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान मुझे चुना गया। जाहिर सी बात है कि जब आपकी टीम अच्छा करती है तो ही कप्तान को पहचान मिलती है। इसलिए मैं इसका पूरा श्रेय अपनी टीम के सभी साथियों को देना चाहता हूं जिन्होंने कप्तान के तौर पर मुझ पर भरोसा जताया और टीम के तौर पर हमारे लक्ष्य पर विश्वास किया। मैं इस खास सम्मान को अपनी टीम के साथियों को डेडिकेट करना चाहता हूं।’

विराट कोहली ने विराट ने 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर, 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए। इसमें 8 शतक शामिल हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो उनके नाम 82.63 की औसत से 1818 रन रहे, जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर