अमेरिका ने अपने नागरिकों से गाजा से जल्द से जल्द निकलने को कहा
|वॉशिंगटन
अमेरिका ने अपना यह परामर्श दोहराया है कि अमेरिकी गाजा में हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र को ‘जल्द से जल्द’ छोड़ दें। अमेरिका हमास को एक आतंकवादी समूह कहता है। यह चेतावनी इस्राइली सेना के यह कहने के बाद आई है कि उसने गाजा पट्टी से एक रॉकेट दागे जाने के जवाब में रविवार से सोमवार तक गाजा में दर्जनों निशानों पर बमबारी की है।
अमेरिका ने अपना यह परामर्श दोहराया है कि अमेरिकी गाजा में हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र को ‘जल्द से जल्द’ छोड़ दें। अमेरिका हमास को एक आतंकवादी समूह कहता है। यह चेतावनी इस्राइली सेना के यह कहने के बाद आई है कि उसने गाजा पट्टी से एक रॉकेट दागे जाने के जवाब में रविवार से सोमवार तक गाजा में दर्जनों निशानों पर बमबारी की है।
फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि चार व्यक्ति घायल हुए हैं। अमेरिका विश्व के देशों की यात्रा करने वाले और वहां रहने वाले अमेरिकियों के लिए चेतावनी वाले नोटिस नियमित तौर पर अद्यतन करता रहता है। गाजा के मामले में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने क्षेत्र में ‘किसी भी तरह की यात्रा’ के खिलाफ चेतावनी दी है।
अमेरिका ने वहां मौजूद सभी अमेरिकियों से आग्रह किया है कि सीमा खुलते ही वे जल्द से जल्द बाहर निकलें। उसने ऐसी ही चेतावनी दिसंबर 2015 में जारी की थी। सेना ने कहा कि जनवरी से गाजा से दागे गए 14 रॉकेट इस्राइली क्षेत्र में गिरे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,