अब बेस्ट नहीं रहा ऑस्ट्रेलियाई बोलिंग अटैक: स्टीव वॉ

जोहानिसबर्ग
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका की क्वॉर्टर फाइनल में श्रीलंका पर नौ विकेट से जीत के बारे में वॉ ने कहा कि उसने बाकी टीमों को साफ संदेश दे दिया है कि वे खिताब जीतने के लिए बेताब हैं।

वॉ ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन से मैं प्रभावित हूं। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली थी। टीम पर बड़े मैचों में खराब प्रदर्शन का बहुत अधिक दबाव था, लेकिन वे इससे अच्छी तरह से निबटे और माइक हॉर्न का असर साफ दिखता है।

उत्तरी ध्रुव की घुप्प अंधेरे में पैदल यात्रा करने वाले हॉर्न ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सिखाया कि दबाव और डर से कैसे निबटना चाहिए।

वॉ ने दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नमेंट में बाकी सभी से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा। न्यू जीलैंड के पास भी मजबूत आक्रमण है और बुधवार के मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका भी इस श्रेणी में शामिल हो गया है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times