IND vs SA: पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद विराट बोले- जीत और शतक बेहद खास

नई दिल्ली
विराट कोहली (112) की शानदार सेंचुरी और अजिंक्य रहाणे (79) की उम्दा पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 33वां और साउथ अफ्रीका में (एकदिवसीय क्रिकेट में) पहला शतक जड़ा।

विराट कोहली ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यह बेहद खास है। सीरीज का पहला वनडे हमेशा ही अहम होता है। हम टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मिली जीत के सिलसिले को इस सीरीज में भी बरकरार रखना चाहते थे और जब हमने मेजबान टीम को 270 से कम पर रोक दिया, तो खुशी हुई।’ मैच विजयी पारी के कारण विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें, प्लेसिस के शतक पर भारी कोहली की ‘विराट सेंचुरी’, डरबन में भारत की पहली जीत

अजिंक्य रहाणे के बारे में विराट ने कहा, ‘वह कमाल के खिलाड़ी हैं। उनके लिए काफी खुश हूं। वह टॉप क्लास के प्लेयर हैं। हम समझ रहे थे कि तेज गेंदबाजी इस दौरे पर एक बड़ा फैक्टर साबित होगी। रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया और वह तेज गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।’

अपने शतक के बारे में भारतीय कैप्टन ने कहा, ‘यह साउथ अफ्रीका में मेरा पहला वनडे शतक है। इससे पहले मैंने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे में कोई शतक नहीं लगाया था, इसलिए यह बेहद खास है।’ रहाणे ने वनडे में लगातार अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 86 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 189 रन की बेशकीमती साझेदारी की।

कप्तान विराट ने भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर हमने काफी भरोसा किया और उन्होंने टॉप-10 में 1-2 विकेट लेकर वह किया, जो हम चाहते थे। इसके बाद कलाई के दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने बेहद शानदार गेंदबाजी की। दोनों ही टीम के लिए काफी योगदान दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका में वे पहली बार खेल रहे हैं। सबसे अच्छा है कि वे दोनों जानते हैं कि उन्हें क्या करना है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर