अब अपना कोई भी पुराना सामान Amazon पर बेचें

पायल गांगुली, बेंगलुरु
आप अपने घर में रखे किसी सामान को बेचकर नया खरीदने की तैयारी में हैं तो इसके लिए ऐमजॉन भी आपके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। अगस्त में यूज्ड किताबों को बेचने की सेवा शुरू करने वाले ऐमजॉन ने अब अन्य यूज्ड आइटम्स को बेचने का भी प्लेटफॉर्म शुरू किया है। ऐमजॉन ने अगस्त 2016 में यूज्ड बुक्स को बेचने का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। अब कंपनी ने व्यक्तिगत तौर पर सेल करने के लिए ‘पिक-पैक ऐंड पे’ प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर अपना पुराना सामान सीधे तौर पर किसी दूसरे यूजर को बेच सकेंगे।

ऐमजॉन का यह मॉडल सीधे तौर पर OLX और Quikr से मुकाबले में उतरेगा। फिलहाल ऐमजॉन पर आप अपने यूज्ड मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप्स आदि बेच सकते हैं। इसके अलावा गैजेट्स, मूवीज, बुक्स, विडियो गेम्स और म्यूजिक सीडीज भी खरीदे और बेचे जा सकते हैं। कंपनी के नए प्लेटफॉर्म की तैयारियों से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘कंपनी ने इस सेवा को अपने सेलिंग ऐंड शॉपिंग प्लेटफॉर्म Junglee के साथ शुरू करने की योजना बनाई है।’

इंडिविजुअल सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए अब भी यूजर्स को junglee के पेज पर जाना होगा। इस कंपनी को ऐमजॉन ने 1998 में खरीदा था। ऐमजॉन की यह कंपनी 1,000 रुपये से कम के किसी आइटम की सेल पर 10 रुपये की फीस लेती है, जबकि 5,000 रुपये से अधिक के सामान को बेचने पर 100 रुपये चुकाने होते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में ऐमजॉन के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी ने इसे भारत के कस्टमर्स के लिए खासतौर पर कस्टमाइज करते हुए ईजी टू लिस्ट, डोरस्टेप पिकअप और पैकिंग ऐंड डिलिवरी जैसे फीचर्स जोड़े हैं। इंडिविजुअल सेलर्स को अपने प्रॉडक्ट का प्राइस तय करने में मदद मिलेगी। सेलर्स को जल्द से जल्द ग्राहक मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है।’

5,000 से ज्यादा की सेल पर मिलेगा 1,000 का पे-बैलेंस
इस प्रोग्राम से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने के लिए ऐमजॉन इंडिया ने यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर भी शुरू करने की तैयारी की है। ऐमजॉन के प्रवक्ता ने बताया, ‘5 यूज्ड बुक्स, मूवीज, म्यूजिक या फिर विडियो गेम्स को बेचने पर ऐमजॉन की ओर से 1,000 रुपये का पे-बैलेंस ऑफर किया जाएगा। यह ऑफर 5,000 रुपये से अधिक यूज्ड मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप को बेचने पर भी मिलेगा। यह ऑफर 15 जनवरी, 2017 तक रहेगा और ऑफर के 30 दिनों के भीतर कैशबैक मिलेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business