अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में खुफिया प्रशिक्षण केंद्र पर हमला
|काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी में सोमवार को हथियारबंद विद्रोहियों ने खुफिया प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रशिक्षण केंद्र की निर्माणाधीन इमारत में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी की।
अफगानिस्तान की राजधानी में सोमवार को हथियारबंद विद्रोहियों ने खुफिया प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रशिक्षण केंद्र की निर्माणाधीन इमारत में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कम से कम पांच विस्फोटों की आवाज सुनाई पड़ी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्राथमिक सूचना मिली कि कम से कम चार हमलावर घटना में शामिल हैं। क्राइसिस रिस्पांस यूनिट (सीआरयू) विशेष अभियान बल ने हमले का जवाब दिया है।’
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमलावरों के पास एके-47 असॉल्ट राइफलें, मशीन गन व राकेट संचालित ग्रेनेड थे। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस इलाके की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले एक अफगान अधिकारी ने बताया था कि रविवार को बदगिस प्रांत में तालिबानी हमले में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।