अनिल अंबानी की पत्नी से लेकर जीनत अमान तक, देव आनंद थे इनके मेंटर

एंटरटेनमेंट डेस्क. देव आनंद बॉलीवुड फिल्मों के एक ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के अलावा अपने खास अंदाज के कारण भी सालों तक सिने प्रेमियो के दिलों पर राज किया। 26 सितंबर 1923 को एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए देव साहब शुरू से ही फिल्मों में जाना चाहते थे।   देव आनंद ना सिर्फ खुद फिल्मों में सफल हुए, बल्कि उनकी गिनती ऐसे लोगों में की जाती है जिन्होंने कई नए एक्टर्स को लॉन्च भी किया। बॉलीवुड में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस को लाने का क्रेडिट देव साहब को ही जाता है।   जीनत अमान फिल्म- हरे रामा हरे कृष्णा उनकी सबसे बड़ी खोज एक्ट्रेस जीनत अमान को कहा जाता है। जीनत को उन्होंने जब 1971 में फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से सिल्वर स्क्रीन पर लाया तो दर्शक उस एक्ट्रेस को देखते ही रह गए। दरअसल, अपनी इस फिल्म के लिए वो करीब 6 महीने तक हीरोइन खोजते रहे। तभी एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात मिस एशिया रहीं जीनत अमान से हुई और उन्हें देखते ही देव आनंद की तलाश भी खत्म हो गई।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में…      

bhaskar