अदालतों में लंबित हैं CBI की जांच वाले भ्रष्टाचार के करीब 6800 मामले, 313 केस 20 वर्ष से अधिक पुराने: CVC

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) ने विभिन्न अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मामलों पर ध्यान दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर 2022 तक 692 मामले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच के लिए लंबित थे जिनमें से 42 की जांच पांच साल से अधिक समय से चल रही थी। वहीं कुल 6841 मामले लंबित है।

Jagran Hindi News – news:national