अजलान शाह हॉकी: कोरिया को हराकर भारत ने जीता ब्रॉन्ज

मलयेशिया

भारत ने अजलान शाह हॉकी टूर्नमेंट में कोरिया को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है। मलयेशिया में चल रहे इस टूर्नमेंट में भारत ने पेनल्टी शूट आउट में 4-1 से जीत हासिल की।

तय समय में स्कोर 2-2 से बराबरी पर छूटा था। लीग स्टेज पर भी जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थीं तब भी यही स्कोर लाइन रही थी। भारत ने इस मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के जरिये कोरियाई टीम को मात दी। भारतीय टीम की जीत के नायक एक बार फिर गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने कई कोरियाई आक्रमणों को नाकाम किया।

भारत के लिए आकाशदीप सिंह, सरदार सिंह, रुपिंदरपाल सिंह और बीरेंद्र लाकरा ने शूट आउट में स्कोर कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले, आखिरी दोनों क्वॉर्टर्स और हाफ टाइम में कोई अन्य गोल नहीं हुआ। 30 मिनट का खेल खत्म होने पर दोनों टीमें 2-2 के स्कोर पर बराबर रहीं। भारत की ओर से तय समय में निक्किन ने 10वें मिनट में और सतबीर सिंह ने 22वें मिनट में गोल किए। दक्षिण कोरिया की ओर से ह्योसिक यू और हुनवू नाम ने गोल किए। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times