कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप: सुशील कुमार और साक्षी मलिक ने जीता सोना

जोहानिसबर्ग
ओलिंपिक में 2 बार के पदकधारी सुशील कुमार और रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जारी कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किये। साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय पहलवान ने फाइनल में स्थानीय पहलवान जोहानेस पेट्रस को 8-0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस प्रकार सुशील ने राष्ट्रमंडल स्तर पर अपना 5वां पदक हासिल किया है।

सुशील ने राष्ट्रध्वज के साथ खींची गई फोटो ट्विटर पर साझा कर संदेश में लिखा, ”मेरे लिए यह गौरवांन्वित और भावुक कर देने वाला पल है। मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 साल बाद वापसी की है। स्वर्ण पदक जीत को मैं माता-पिता, गुरु सतपाल, अध्यातमिक योगगुरु स्वामी रामदेव और देश के हरेक नागरिक को समर्पित करता हूं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News