अचानक निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री, राशन की दुकानें बंद मिलीं

नई दिल्ली
दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने अलग-अलग विधानसभाओं में राशन सर्कल ऑफिस और राशन की दुकानों का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया। रोहताश नगर, सीलमपुर और बाबरपुर राशन सर्कल ऑफिसों में अधिकारी गायब मिले। ऑफिसों में न तो फूड ऐंड सप्लाइ ऑफिसर मिले और न ही फूड ऐंड सप्लाइ इंस्पेक्टर। सर्कल ऑफिसों में सफाई का बुरा हाल था। बड़ी संख्या में राशन कार्ड पड़े थे, जिन्हें बांटा नहीं गया था।

इमरान हुसैन ने सीमापुरी इलाके में राशन की पांच दुकानों का भी इंस्पेक्शन किया। एक दुकान बंद मिली और बाकी दुकानों में भी कई तरह की कमियां मिलीं। सरकार ने राशन की दुकानों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। मिनिस्टर ने वर्किंग डे पर बंद मिली दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

मिनिस्टर ने कहा कि विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार के निर्देशों का पालन हो और लोगों को राशन मिलने में कोई परेशानी न हो। विभाग के कमिश्नर को निर्देश दिया है कि इन सारी अनियमितताओं की जांच करवाई जाए और रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News