WHAT NEXT: अपनी पसंद का राष्ट्रपति बना सकेगी BJP, राज्यसभा में होगी मजबूत

नई दिल्ली.    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब राज्यसभा में सीटों का गणित बदल जाएगा। अब तक बीजेपी को अपर हाउस में नंबरों में कमी के चलते कई बिल पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन यू्पी और उत्तराखंड में मेजॉरिटी में आने के बाद अगले एक साल में राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, वह इसी साल जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पसंद के कैंडिटेट को जिताने की स्थिति में भी आ गई है। इन नतीजों का कहां कितना होगा असर…   1) राष्ट्रपति चुनाव पर कितना असर – राष्ट्रपति को चुनने की प्रॉसेस में लोकसभा, राज्यसभा के साथ-साथ राज्यों की विधानसभाओं के मेंबर्स भी हिस्सा लेते हैं। – 5 राज्यों में से 2 में (यूपी, उत्तराखंड) बीजेपी को बहुमत हासिल हो गया है। इससे राष्ट्रपति चुनाव में उसके कैंडिडेट की राह आसान हो गई है क्योंकि 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी का राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा रोल होगा।  – हालांकि, उप राष्ट्रपति चुनावों पर इन नतीजों का कोई असर नहीं होगा क्योंकि यह सिर्फ दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) के…

bhaskar