US: प्रथम महिला नहीं, प्रथम परिवार का होगा कार्यालय?
|वॉशिंगटन
डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन में ‘प्रथम महिला का कार्यालय’ नहीं होगा, बल्कि यह अब ‘प्रथम परिवार के कार्यालय’ के तौर पर बदला जाएगा। इसे नए प्रशासन में ट्रंप की पत्नी और बेटी के लिए दोहरी प्रशासनिक भूमिका होने के संकेत के रूप में माना जा रहा है।
डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन में ‘प्रथम महिला का कार्यालय’ नहीं होगा, बल्कि यह अब ‘प्रथम परिवार के कार्यालय’ के तौर पर बदला जाएगा। इसे नए प्रशासन में ट्रंप की पत्नी और बेटी के लिए दोहरी प्रशासनिक भूमिका होने के संकेत के रूप में माना जा रहा है।
समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने खबर दी, ‘ट्रंप प्रशासन के दौरान प्रथम महिला का कार्यालय बदलकर प्रथम परिवार का कार्यालय होने की खबर है।’ लेखक एंडी उच ने कहा, ‘मेलानिया में अगली जैकलीन कैनेडी बनने की क्षमता है। वह फैशन क्षेत्र की बड़ी हस्ती हैं। वह परमार्थ कार्यों से भी जुड़ी हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मेलानिया वाइट हाउस में एक असामान्य पृष्ठभूमि को लाएंगी।’ माना जा रहा है कि ट्रंप की बेटी इवांका भी ट्रंप प्रशासन में भूमिका निभाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें