चीन 2017 में लॉन्च करेगा बिना ड्राइवर वाली मेट्रो

पेइचिंग

चीन की बिना ड्राइवर वाली पहली मेट्रो लाइन 2017 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। ‘पीपल्स डेली’ ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम पेइचिंग के यानफांग में बन रही यह मेट्रो लाइन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी।

इस ट्रेन में प्रस्थान, दरवाजे खुलने और बंद होने से लेकर सफाई तक की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी। इस लाइन की ट्रेनों में केवल घरेलू तकनीक का उपयोग होगा।अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2010 में अपनी ऑटोमैटिक मेट्रो प्रणाली का विकास शुरू कर दिया था।

नई एयरपोर्ट लाइन समेत पेइचिंग मेट्रो की 5 लाइनों पर ऑटोमैटिक और बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें दौड़ाने की योजना है। ऐसी उम्मीद है कि साल 2020 तक पेइचिंग मेट्रो का कुल 300 किलोमीटर, जबकि पूरे चीन का लगभग 1000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क ऑटोमैटिक हो जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News