US के बाद उत्तर कोरिया पर भड़का ब्रिटेन, सैन्य कार्रवाई से इनकार नहीं

लंदन
उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को जापान के ऊपर से मिसाइल परीक्षण से अमेरिका समेत दुनिया के कई देश भड़क गए हैं। वॉशिंगटन के कल ‘सभी विकल्प खुले’ रहने की धमकी के बाद अब ब्रिटेन ने प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षा को रोकने के लिए उसपर और कड़े प्रतिबंध लगाने की हिमायत भी की है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीजा मे बुधवार को उत्तर कोरिया पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है। उन्होंने चीन से प्योंगयांग को परमाणु मिसाइल परीक्षण से रोकने की भी मांग की है। मे ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य कार्रवाई से इनकार भी नहीं किया है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया पर और कड़े आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाया जाना चाहिए।

जापान दौरे पर जाने की घोषणा करने के एक दिन बाद मे ने यह बयान दिया है। मे ने कहा, ‘हम साफ करते हैं कि उत्तर कोरिया का परीक्षण गैरकानूनी है। मेरा मानना है कि प्योंगयांग लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई खतरनाक है। सभी अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को मिलकर प्योंगयांग पर दबाव बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने में चीन की अहम भूमिका हो सकती है। हम चीन को उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने का आग्रह करेंगे।’

गौरतलब है कि अमेरिका की तमाम धमकियों को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान के मुख्य द्वीप के ऊपर से एक मिसाइल का परीक्षण किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कल एक बयान जारी कर कहा था कि उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘सभी विकल्प खुले हैं।’ ट्रंप ने बयान में कहा था, ‘दुनिया ने उत्तर कोरिया की इस नई हिमाकत को साफ-साफ समझ लिया है। प्योंगयांग अपने पड़ोसियों और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की अवमानना कर रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर स्वीकार्य नहीं है।’ ट्रंप ने बयान में कहा, ‘धमकी देना और अस्थिर करने वाली कार्रवाई से उत्तर कोरिया अपने क्षेत्र और दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें