एक इमाम को आईएस समर्थक कह घिर गए डेविड कैमरन

लंदन
इमाम को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आईएसआईएस समर्थक आतिवादी बताकर विवादों में घिर गए हैं। अब उस इमाम ने कैमरन से इस मामले में माफी मांगने को कहा है। इमाम ने कहा कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक हैं। सुलिमान गनी ने उन आरोपों से इनकार किया है कि वह आईएस का समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा तब है जब उन्होंने मुझे एक इवेंट में बुला मुस्लिमों को काउंसलर्स बनने के लिए प्रोस्ताहित करने को कहा था।

बुधवार को लेबर पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार से संबंध जोड़ने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा था, ‘इजलिंगटन के सम्मानित सदस्य शायद इसमें दिलचस्पी रखते हैं। गनी महिलाओं को पुरुषों को अधीन बताते हैं। वह होमोसेक्शुअलिटी को अप्राकृतिक ऐक्ट बताते हैं। वह उन लोगों के साथ उस मंच पर खड़े हैं जो इस्लामिक स्टेट के लोग चाहते हैं। उनकी कोशिश अतिवादियों से डील करने की क्यों है। वह ऐसे लोगों की निंदा भी नहीं करते।’

घंटों बाद जर्मी कोर्बेन ने कैमरन को याद दिलाया कि जिस आदमी पर वह शक कर रहे हैं वह कंजर्वेटिव समर्थक है। गनी ने स्काई न्यूज से इन आरोपों को बेतुका बताया है। इमाम ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कभी आईएस का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मैं आईएस की भयावहता और बर्बरता की खुलेआम आलोचना करता हूं। मुझे समलैंगिकता से भी कोई समस्या नहीं है। मुझे किसी किसी के सेक्शुअल ओरिएंटेशन से कोई समस्या नहीं है।’

गनी ने यह भी कहा कि वह कंजर्वेटिव वोटर हैं और उन्हें मुस्लिमों को काउंसलर बनने के लिए प्रोत्साहित करने खातिर एक कार्यक्रम में बुलाया जा चुका है। गनी ने कहा, ‘मैं बिल्कुल हैरान हूं। मुझे कन्जर्वेटिव मुस्लिम फोरम की तरफ से मुस्लिमों को पार्टी की तरफ आकर्षित करने के लिए बुलाया जा चुका है। ऐसे में मुझे अचानक से आईएस समर्थक कैसै बना दिया गया? यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। मैं तत्काल मांग करता हूं कि इस टिप्पणी पर वहा माफी मांगें।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times