T-20 WC: रनों का पहाड़ पार कर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

मुंबई

अपना पहला मुकाबला वेस्ट इंडीज से गंवाकर खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने धुआंधार 230 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। इंग्लैंड की शुरुआत काफी तेज रही और सलामी जोड़ी जेसेन रॉए और ऐलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत दी। शुरुआती झटकों से उबरकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने टीम को जीत के मुहाने तक ले गए। 44 रनों पर 83 रन की शानदार पारी में रूट ने कई दर्शनीय शॉट लगाए।

आखिरी ओवर में जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और दो विकेट लगाता गिए गए। एक वक्त मैच ऐसी हालत में पहुंच गया कि तीन बॉल रहते जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। हालांकि डॉट बॉल के बाद मोइन अली ने सिंगल चुराकर जीत सुनिश्चित कर दी। खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम ही रहा।

मैन ऑफ द मैच बने जो रूट ने कहा, ‘यह जीत महत्वपूर्ण है। पहला मुकाबला हारने के बाद टीम और प्रशंसक सभी निराश थे। हम दबाव में खेले और हमने अच्छा खेल दिखाया। पिच भी बल्लेबाजी के अनुकूल थी। 400 से अधिक रन पिच पर बने। हमारी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अच्छा खेली।’

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी खूब दम दिखाया। क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 229 रन बनाए। अमला ने 31 गेंदों में 58 रन, डी कॉक ने 24 गेंदों में 52 रन की पारी खेली । डुमिनी 24 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डेविड मिलर ने 11 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 27 गेंदों की अटूट साझेदारी में 60 रन बनाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times