यूनिस खान ने वनडे क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

अबु धाबी

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला डे-नाइट का मैच उनका आखिरी मैच होगा। मीडिया के लिए जारी किए गए एक बयान में यूनिस ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है कि वह कब संन्यास ले।

यूनिस ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि टी-20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल मैचों से कब संन्यास लेना है, खुद इसका फैसला लेने में सक्षम रहा।’ हैरान करने वाले एक कदम में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से वनडे मैचों के लिए यूनिस को नजरअंदाज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार वनडे मैचों की सीरीज के लिए उन्हें वापस टीम में जगह दी।

37 साल के खिलाड़ी बुधवार को अपने 265वें वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में उतरेंगे। उन्होंने करीब 16 साल पहले फरवरी 2000 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। बुधवार के अपने अंतिम मैच से पहले यूनिस ने वनडे मैचों में अब तक सात शतकों और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi