LG के सिसोदिया को फैक्स के बाद छिड़ी नई जंग

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और जल मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार सुबह नजीब जंग से मिलने एलजी हाउस पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। कपिल मिश्रा ने कहा,’देर रात एलजी ने डेप्युटी सीएम को अर्जेंट फैक्स भेजा था और यही सोचकर हम दौड़े-दौड़े आएं हैं कि शायद बहुत जरूरी बात होगी। यहां आने पर पता चला कि आज छुट्टी है और एलजी ऑफिस नहीं आए हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को फिनलैंड दौरे से वापस लौटने का फैक्स को लेकर वे लोग बहुत सरप्राइज हैं। आखिर इतनी जरूरी क्या बात हो गई है कि रात को डेप्युटी सीएम को इस तरह से फैक्स भेजना पड़ा, जबकि दिल्ली में हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं। वह अस्पतालों और मरीजों के इलाज को लेकर पूरी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों की तो कोई छुट्टी नहीं है। शनिवार हो या रविवार दिल्ली सरकार के मंत्री सातों दिन काम कर रहे हैं।

मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एलजी से अपील की है कि प्लीज शनिवार को दफ्तर आ जाइए। सारे अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, सबकी छुट्टियां रद्द हैं। अभी छुट्टियां मनाने का टाइम नहीं है। उनके अधिकारियों से कहा कि वे इंतजार करने को तैयार हैं। घर जाकर उनसे मिलने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनसे पूछा गया कि एलजी से मिलने के लिए कोई अपॉइंटमेंट नहीं ली तो मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से फैक्स भेजा गया, उसे देखकर लगा कि बहुत इमरजेंसी की स्थिति है और ऐसी स्थिति में तुरंत मिलना होता है।

हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि उनकी एलजी से फोन पर बात हुई है और उन्होंने एलजी से डेप्युटी सीएम को भेजे गए फैक्स के बारे में पूछा लेकिन एलजी ने कहा कि वे इस बारे में बात नहीं करना चाहते। जैन ने कहा कि अभी दो दिन पहले भी एलजी हाउस में मीटिंग हुई थी लेकिन एलजी ने उन्हें नहीं बुलाया और डेप्युटी सीएम को फैक्स कर दिया। जैन ने एलजी पर हमला बोलते हुए कहा कि एलजी ने तो अपने टूर में एक घंटा भी कम नहीं किया। उन्होंने कहा कि एलजी के पास 600 से ज्यादा फाइलें पड़ी हैं और सारी फाइलें रोकी हुई हैं।

एलजी को लिखा लेटर : शनिवार सुबह कपिल मिश्रा ने एलजी को लेटर लिखकर कई सवाल उठाए। उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि कल रात को खबर आई कि आपने मनीष सिसोदिया को काम बीच में छोड़कर दिल्ली वापस आने का फैक्स भिजवाया है। बड़ा अच्छा होता कि आप मुझसे या हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को बुलाकर बात कर लेते। 14 सितंबर को हेल्थ हेल्थ मिनिस्टर ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग की थी।

आपने उस मीटिंग के ठीक एक घंटे बाद उन्हीं अधिकारियों के साथ एक और मीटिंग भी की। मिश्रा ने अपने लेटर में एलजी से पूछा है कि डिप्टी सीएम को फैक्स भेजने का क्या रहस्य है? लेटर में कहा गया है कि एलजी भी अस्पतालों का दौरा करें और हालात को देखें। मिश्रा ने अपने लेटर में एलजी से कहा है कि डिप्टी सीएम को फैक्स भेजने से दो दिन पहले तक आप अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे। शहर में चिकनगुनिया और डेंगू फैला हुआ था पर आपने अपनी छुट्टियां बीच में नहीं खत्म कीं। कोई खोज खबर भी नहीं ली वहां से। आपने अपनी छुट्टी का एक घंटा भी कम नहीं किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi