IPL-2024 में राजस्थान की लगातार दूसरी जीत:दिल्ली को 12 रन से हराया; होम टीम सीजन में लगातार 9वां मैच जीती; रियान पराग की फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हराया। होम टीम ने सीजन में लगातार 9वां मैच जीता है, जबकि राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। रियान पराग प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 45 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मैच के रोचक फैक्ट राजस्थान की जीत के हीरो मैच में प्रदर्शन : रियान की फिफ्टी, वॉर्नर अर्धशतक चूके राजस्थान के रियान पराग ने 45 बॉल पर 186.67 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 6 छक्के के सहारे नाबाद 84 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 29 और ध्रुव जुरेल ने 20 रन का योगदान दिया। दिल्ली के खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्त्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। जवाब में दिल्ली से डेविड वॉर्नर ने 34 बॉल पर 49 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44, कप्तान ऋषभ पंत ने 28 और मिचेल मार्श ने 23 रन की पारियां खेलीं। युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को 2-2 विकेट मिले। आवेश खान के हिस्से एक विकेट आया। DC की हार के कारण… यहां से मैच रिपोर्ट… राजस्थान ने 36 पर टॉप-3 विकेट गंवाए, पराग ने 185 तक पहुंचाया पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 36 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 5, जोस बटलर 11 और संजू सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। यहां से रियान पराग ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 185 रन तक पहुंचाया। रियान ने रविचंद्रन अश्विन (29 रन) के साथ 54, ध्रुव जुरेल (20 रन) के साथ 52 और हेटमायर (14 रन) के साथ नाबाद 43 रन की साझेदारी की। दिल्ली के भारतीय बैटर फेल, वॉर्नर-स्टब्स फिफ्टी चूके 186 रन चेज कर रही दिल्ली को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 20 बॉल पर 30 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 30 रन के स्कोर पर मार्श के आउट होने के बाद रिकी भुई भी शून्य पर आउट हुए। नंबर-4 पर आए ऋषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल रहे और 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वॉर्नर के साथ 46 बॉल पर 67 रन की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर पर ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने नाबाद 51 रन की पार्टनरशिप की। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और आवेश खान। नांद्रे बर्गर। दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर