iPhone से बच गई महिला, बम ब्लास्ट में गई थी 22 की लोगों की जान

इंटरनेशनल डेस्क. बीते सोमवार को ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक म्युजिक प्रोग्राम के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 100 से ज्यादा घायल हो गए थे, जिनमें से एक 45 साल की लीसा भी हैं। लीसा की जान उनके मोबाइल की वजह से बच गई, क्योंकि बम का टुकड़ा सीधे उनके मोबाइल पर लगा था। लीसा की एक उंगली कट गई थी और गाल पर हल्की चोट आई। हालांकि, इसमें उनका मोबाइल फोन बर्बाद हो गया। इस तरह बची जान…   – लीसा ने बताया कि प्रोग्राम खत्म होने के बाद वे अपने घर पर मोबाइल से बात कर रही थीं। – इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ और एक टुकड़ा सीधे उनके आईफोन 6एस पर जा लगा, इससे उनकी उंगली कट गई। – अगर फोन नहीं होता तो बम का टुकड़ा सीधे उनके माथे पर जा लगता, जिससे उनकी मौत हो सकती थी। रेस्क्यू टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। – फेसबुक पर लीसा और उनके मोबाइल की फोटो शेयर करते हुए लीसा के पति स्टीव ने लिखा है, ‘शुक्र है कि लीसा इस समय फोन पर थी। भले ही उनका महंगा मोबाइल बर्बाद हो गया, लेकिन इसकी वजह से उनकी वाइफ की जान बच गई।’   आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…

bhaskar