नॉर्थ कोरिया ने लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट की, जनवरी में फोड़ा था हाइड्रोजन बम

प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया ने रविवार की सुबह लॉन्ग रेंज मिसाइल लॉन्च किया। तानाशाह किम जोंग उन के अफसरों ने इसे 'अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च' करार दिया है। पर जापान और अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही इसे मिसाइल टेस्ट बताया था। साल की शुरुआत में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट कर दुनिया को चौंका दिया था। क्यों कई देशों ने किया सैटेलाइट लॉन्च का विरोध…   – साउथ कोरिया ने इसे इंटरनेशनल कम्युनिटी के खिलाफ सीधा चैलेंज बताया है।  – जापान के प्राइम मिनिस्टर शिंजो आबे ने भी नॉर्थ कोरिया से इस लॉन्चिंग को रोकने की अपील की थी। – आबे के मुताबिक, उनकी कैबिनेट यूएस और साउथ कोरिया के साथ मिलकर जानकारी जुटा रही है और वे इसका कड़ा जवाब देंगे। – रविवार को जापानी पीएम ने कहा, ''हम इसे मंजूरी नहीं दे सकते। हम इसकी निंदा करते हैं।'' – चीन के फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन लू कैंग ने इस पर गहरी चिंता जताई थी। लू ने कहा था, "हमें उम्मीद है कि नॉर्थ कोरिया की इस एक्सरसाइज से आसपास के इलाके में टेंशन का माहौल नहीं बनेगा।"   क्यों बेहिचक न्यूक्लियर वेपन…

bhaskar