Indian Navy: अरब सागर और अदन की खाड़ी में निगरानी जारी रखेंगी नौसेना, दुश्मनों के मंसूबों पर फिरेगा पानी

भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहाउसके जहाज व विमान निगरानी बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा अभियान को जारी रखेंगे। गत एक सप्ताह में क्षेत्र में तैनात नौसेना के कार्य समूहों ने बड़ी संख्या में मछली पकड़ने वाले जहाजों व अन्य पोतों की जांच की है। भारतीय नौसैनिक समुद्री गश्त विमान और पायलट रहित विमान से क्षेत्र की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Jagran Hindi News – news:national