India vs England: भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया कमाल

मोहाली
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को 283 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रन बनाए। भारत की ओर से पुछल्ले बल्लेबाजों ने 211 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जाडेजा और जयंत यादव ने एक अनोखा रेकॉर्ड भी बनाया। भारत की ओर से इससे पहले नंबर सात या इससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले तीन बल्लेबाजों ने कभी 50 या उससे ज्यादा का रेकॉर्ड नहीं बनाया था। अश्विन, जाडेजा और यादव की ‘तिकड़ी’ ने पहली बार ऐसा किया है।

स्कोरकार्ड: भारत बनाम इंग्लैंड, मोहाली टेस्ट Live Scorecard

भारत की ओर से 7, 8 और 9 नंबर पर खेलने वाले तीनों बैट्समैन ने हाफ सेंचुरी जड़ी। यहां तक कि 7 और 8 नंबर वाले बैट्समैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाए। 8 नंबर पर बैटिंग करने आए जाडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक 90 रन तो वहीं 7 नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले 72 (दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर) रनों का योगदान दिया। वहीं 9 नंबर पर खेलने आए जयंत यादव ने 55 रन जड़कर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाने में योगदान दिया।

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समय रहते आउट करने में नाकाम रही इंग्लैंड के लिए हालात कुछ इस कदर हो गए कि मानो उसने ‘हाथी तो निकाल दिया, लेकिन उसकी पूछ फंस गई। रविवार को इंग्लैंड की टीम ने 204 के स्कोर पर भारत चोटी के 6 बैट्समैन को आउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाज ही रह गए थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय टीम 300-330 के बीच ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका। सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जाडेजा के साथ मिलकर 97 रनों की भागीदारी की। अश्विन ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उन्होंने 72 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद भी इंग्लिश गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। जाडेजा को अब जयंत यादव का साथ मिला। जाडेजा खास तौर पर अधिक परिपक्व नजर आए। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। जाडेजा अपने शतक से 10 रन चूक गए और 90 रन बनाकर लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए। इस बीच जयंत यादव ने भी अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वह 55 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा जिन्होंने 12 रन बनाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times