IND vs AUS: धर्मशाला टेस्ट से विराट बाहर, रहाणे के हाथ में टीम की कमान

धर्मशाला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट में आखिरकार विराट के न खेलने पर जताई जा रहीं अटकलें सही साबित हुईं। रांची टेस्ट के दौरान कंधे में लगी चोट से भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, इसलिए चौथे टेस्ट से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। टॉस से कुछ देर पहले टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने यह साफ किया कि पूरी तरह फिट न होने के कारण विराट इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। विराट की जगह टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस तरह अजिंक्य रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बने। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। चोटिल विराट की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को डेब्यू का मौका मिला है और वहीं इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है।

धर्मशाला टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद विराट ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर वह 100 पर्सेंट फिट नहीं होते, तो वह इस मैच से बाहर ही रहेंगे। उन्होंने बताया था कि शुक्रवार रात फीजियो पैट्रिक फरहार्ट से मशविरा कर वह तय करेंगे कि मैच में खेलना है या नहीं और मैच से पहले यह साफ हो गया कि बराबरी पर चल रही इस सीरीज के महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे।

बता दें कि रांची टेस्ट में फील्डिंग के दौरान विराट एक गेंद पर चौका बचाने के लिए कूदे थे। इस वक्त विराट अपने कंधे के बल पर जमीन पर गिरे, जिससे शरीर का पूरा भार उनके दाहिने कंधे पर आ गया। इससे विराट कोहली चोटिल हो गए और वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि उन्होंने रांची टेस्ट में अपने नियमित क्रम पर बैटिंग जरूर की। इस पारी में वह सिर्फ 6 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विराट कोहली मैच के अंत तक फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए। तब लग रहा था कि विराट अपनी चोट से धर्मशाला टेस्ट तक पूरी तरह उबर जाएंगे, लेकिन इस मैच के शुरू होने तक विराट पूरी तरह फिट नहीं हो सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times