इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराया, वनडे में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

नॉटिंघम
मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हरा दिया। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर वर्ल्ड रेकॉर्ड 481 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 37 ओवरों में 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सबसे अधिक ट्रैविस हेड ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोनिस ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 4 विकेट झटके, जबकि मोइन अली ने 3 और डेविड विली ने दो विकेट अपनी झोली में डाले।

देखें स्कोरकार्ड: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे, स्कोरकार्ड

रनों के लिहाज से इंग्लिश टीम यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 में उसने न्यू जीलैंड को 210 रनों से हराया था, जो सबसे बड़ी जीत थी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय और इयोन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए अपने ही वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 विकेट पर 444 रनों को तोड़ा।

पढ़ें: वनडे में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाए 481 रन

ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

पढ़ें: पृथ्वी, मयंक की सेंचुरी, भारत A के रेकॉर्ड 458 रन

जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। उसे पहले झटका 27 रनो के टीम स्कोर पर डीऑर्शी (15) के रूप में लगा। हालांकि, ट्रैविस हेड ने 39 गेंदों में 7 चोके की मदद से 51 रन की पारी खेलकर कुछ राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन यह अधिक देर के लिए नहीं रही।

पढ़ें: T20: इंग्लिश टीम में साथ खेलेंगे 2 सगे भाई

हेड के आउट होने के बाद एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते रहे। मार्श 24 रन बनाकर चलते बनते तो स्टोनिस अच्छी शुरुआत के बाद 44 रन पर रन आउट हो गए। फिंच को राशिद ने 20 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। मैक्सवेल सिर्फ 19 रन बना सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर