BJP ने नजीब जंग से की आप सरकार की शिकायत

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 3 विधायकों ने गुरुवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। तीनों विधायकों ने जंग सेकेजरीवाल सरकार द्वारा मौजूदा विधानसभा सत्र में पेश किए जाने के लिए प्रस्तावित 8 बिलों के बारे शिकायत की।

बीजेपी के इन तीनों विधायकों ने सूचित किया कि इन 8 बिलों पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने उपराज्यपाल से पूर्व अनुमति नहीं ली है, जिस कारण कि सभी 8 बिल गैरसंवैधानिक हैं।

तीनों विधायकों ने दिल्ली स्कूली शिक्षा (संशोधन) बिल 2015 की आलोचना करते हुए कहा, ‘इस बिल में प्रस्तावित संशोधन शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के हित के विरोधी हैं।’ विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘सरकार सिर्फ तेवर दिखा रही है और काम करने को लेकर इसकी कोई गंभीरता नहीं है। यह सरकार वैसी ही स्थिति बनाना चाहती है जैसी इसने 2014 में बनाई थी। तब भी इसने बिना उपराज्यपाल की सम्मति लिए ही विधानसभा में बिल पेश करने की कोशिश की थी। उनके ज्यादातर बिलों के ऊपर मुख्य सचिव और कानून विभाग ने असहमतियां उठाई हैं। फिर भी वे बिल पेश कर रहे हैं। उपराज्यपाल ने कहा है कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।’

शिक्षा में संशोधन के बिल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया में सुधार का स्वागत किया था, लेकिन सरकार द्वारा इसके अलावा जितने भी संशोधन का प्रावधान किया जा रहा है उन्हें खारिज कर देना चाहिए।

गुप्ता ने कहा, ‘सरकार ने प्रस्तावित संशोधनों को बिना जमीनी सच्चाई ध्यान में रखे पेश करने का मन बनाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व अनुमति लेने की अनिवार्यता को ध्यान में नहीं रखा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi