AAP के 5 साल: रविवार को रामलीला मैदान में देशभर से जुटेंगे पार्टी कार्यकर्ता
|आम आदमी पार्टी (AAP) के देशभर के कार्यकर्ता 26 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे। दरअसल, AAP की स्थापना के 5 साल पूरा होने को पार्टी ‘क्रांति के 5 साल’ के तौर पर मनाने की तैयारी कर रही है। 26 नवंबर 2012 को स्थापना के बाद पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है। पंजाब में पार्टी विपक्ष में बैठी और दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहा और वह कांग्रेस से आगे रही।
AAP दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने कहा, ‘यह (26 नवंबर का कार्यक्रम) एक राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, जहां 22 राज्यों और शहर के कार्यकर्ता पहुंचेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन में किसानों की परेशानी का मुद्दा छाया रहेगा। इस दौरान वक्ता पिछले 5 साल में पार्टी को आगे बढ़ाने के अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
राय ने कहा, ‘जिस तरह से 5 साल की अवधि में हमने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और अपनी अलग छाप छोड़ी है, वैसा प्रदर्शन देश में किसी भी दूसरी पार्टी का नहीं रहा।’ पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में कई मसलों पर बात की जाएगी। हम हमारी सक्सेस स्टोरीज और दिल्ली में गुड गवर्नेंस पर एक बुकलेट तैयार कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे। इसके लिए पार्टी की सोशल मीडिया टीम और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। विभिन्न राज्यों के टॉप पदाधिकारी अपनी टीमों को रामलीला मैदान भेज रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News