भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस:मैदान पर पानी भरा है; यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए
|टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है; लेकिन इस मुकाबले का हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और कई हिस्सों पर पानी भरा है। एक दिन पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां सुबह मैच के दौरान 85 प्रतिशत बारिश की आशंका है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तेज तूफान की भी 51 प्रतिशत आशंका है। ऐसे में आज का मुकाबला होने पर संशय है। भारत-कनाडा मैच से पहले फ्लोरिडा के मौसम पर भास्कर की खास रिपोर्ट… देखिए मैदान की कुछ तस्वीरें… 4 वजहें, जिनसे मैच में संशय अब तक 3 मैच रद्द हो चुके, इनमें 2 फ्लोरिडा में इस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक बारिश के कारण 3 मैच बेनतीजा रहे हैं, इनमें से 2 मैच फ्लोरिडा में रद्द हुए हैं। एक मुकाबला ब्रिजटाउन में भी रद्द हुआ है। भारत-कनाडा मैच रद्द हुआ तो क्या…? भारत-कनाडा मैच रद्द होने से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, पहले ही बाहर हो चुकी कनाडा इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में अपनी रैंक पाकिस्तान से बेहतर करना चाहेगी। टीम इंडिया लगातार तीन जीत के साथ ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारतीय टीम के खाते में 6 अंक हैं। दूसरी ओवर कनाडा 3 मैच में से एक जीतकर और दो हारकर चौथे नंबर पर है। कनाडा अब तक 2 अंक ही हासिल कर सकी है।