लाहौर: पाक-जिम्बाब्वे मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर आत्मघाती हमला, दो की मौत

  लाहौर. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शुक्रवार को खेले गए डे-नाइट इंटरनेशनल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर एक ब्लास्ट हुआ। धमाके में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज राशिद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। 2009 में भी श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे में आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से विदेशी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। 6 साल बाद कोई विदेशी टीम पाक दौरे पर आई है।     रात नौ बजे धमाका स्टेडियम के बाहर रात नौ बजे जब विस्फोट हुआ, उस समय मैच चल रहा था। राशिद ने कहा कि एक सब-इंस्पेक्टर ने उस आत्मघाती हमलावर को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसने खुद को धमाके में उड़ा लिया। राशिद ने कहा कि हमलावर स्टेडियम के अंदर विस्फोट करना चाहता था, लेकिन स्टेडियम की पार्किंग के पास उसे रोकने की कोशिश के दौरान उसने खुद को उड़ा लिया।    धमाके की बात दबाने की थी कोशिश जैसे ही यह आत्मघाती हमला हुआ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात को दबाने की कोशिश की। बोर्ड की ओर से कहा गया…

bhaskar