बैंकों में जल्दी ही 5,050 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालेगी सरकार

नई दिल्ली
सरकार इस सप्ताह कुछ सरकारी बैंकों में 5,050 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाल सकती है। संसद इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 5,050 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने को मंजूरी दे चुकी है।

सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा चिह्नित बैंकों में पूंजी जल्दी ही डाली जाएगी। यह इस सप्ताह हो सकता है। यह पूंजी जिन बैंकों को प्राप्त हो सकती हैं, उनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, विजया बैंक तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

यह चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 25,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने का हिस्सा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business