रुकिए, क्या आप भी बाथरूम में करते हैं ये 9 गलतियां?
|यूटिलिटी डेस्क। कई लोग बाथरूम में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिनके कारण वे बीमार पड़ सकते हैं। मसलन यदि आपका बाथरूम हमेशा गीला रहता है, तो इस बात की पूरी आशंका है कि आपके घर में बीमारी वाले बैक्टीरिया की ग्रोथ हो रही है। इसी तरह यदि आप अंगूठी पहनकर हाथ धोते हैं तो ये आदत भी बदल डालें। ये आदत बीमार कर सकती हैं। भोपाल के डर्मेटोलॉजिस्ट अपूर्व जैन कहते हैं कि 70 फीसदी बीमारियां गंदे हाथों की वजह से ही होती है। ऐसे में हाथ धोने के सही तरीके से लेकर बाथरूम तक में क्या गलतियां नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं बाथरूम में क्या गलतियां न करें, जानें आगे की स्लाइड्स में…